कुंदन कुमार/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी यह पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्या डील हुई, कितने एयरक्राफ्ट गिरे. यह पाकिस्तान की भाषा है, यही तो पाकिस्तान बोल रहा है.
‘उनको यह नहीं बोलना चाहिए’
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनको यह नहीं बोलना चाहिए. इससे देश में उनके प्रति और कांग्रेस के प्रति नाराजगी है. हमने पाकिस्तान में घुसकर 50 से ज्यादा आतंकी मारे 9 से ज्यादा आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया और सेना ने जो काम किया वह सब लोगों ने देखा. राहुल गांधी जो भाषा बोल रहे हैं, देश उनको क्षमा नहीं करेगा.
‘राजद में घबराहट है’
शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोल और कहा कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल को कानून व्यवस्था पर बोलने का हक नहीं है. उनको अपना समय याद नहीं है. बिहार में कोई क्राइम नहीं हो रहा है. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है और आगे और विकास होगा. प्रधानमंत्री का दौरा है, पूरे बिहार में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं और बिहार को कई तोहफा देकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे. इसीलिए राष्ट्रीय जनता दल में घबराहट है. राष्ट्रीय जनता दल उल्टा पुल्टा ब्यान दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें