शरीर के हर अंग का विशेष महत्व होता है. जीभ को न केवल स्वाद का माध्यम माना गया है, बल्कि इसे व्यक्ति के स्वभाव, स्वास्थ्य और भाग्य से भी जोड़ा गया है. हाल की चर्चाओं में यह मान्यता एक बार फिर चर्चा में है कि जीभ के रंग, बनावट और हरकतें व्यक्ति के व्यक्तित्व और भाग्य का संकेत देती हैं. मान्यता है कि जिनकी जीभ लाल, पतली और सीधी होती है, वे भाग्यशाली, स्पष्टवक्त और सफल होते हैं. वहीं, काली, खुरदरी या मैली जीभ को अशुभ संकेत माना गया है, जो व्यक्ति के नकारात्मक विचारों या पाप कर्मों की ओर इशारा करती है. खास बात यह भी कही जाती है कि जो व्यक्ति अपनी जीभ से नाक छू सकता है, उसमें विशेष प्रतिभा और भाग्य का संकेत होता है.

बड़ी जीभ, छोटी जीभ
महिलाओं के संदर्भ में यह मान्यता और भी दिलचस्प हो जाती है. बड़ी जीभ वाली महिला को स्वाभाविक रूप से अधिकारशील, गुस्सैल और घर में वर्चस्व रखने वाली माना जाता है. वहीं, छोटी जीभ वाली महिलाएं शांत स्वभाव की, लेकिन आत्म-प्रकाशन में कमजोर बताई जाती हैं. दोमुंही या सांप के निशान वाली जीभ को दुर्भाग्य से जोड़ा गया है, जबकि लाल और साफ जीभ वाली महिलाओं को स्वस्थ, प्रेमभावना से भरपूर और सामाजिक रूप से सक्रिय माना गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक