Uttarakhand News: हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में छिपे चार साल की बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और सीआईयू की टीम ने सूरज को लक्सर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल में बताया कि आरोपी सूरज का मृतक बच्ची की मां के साथ अवैध संबंध था.
आरोपी सूरज के बच्ची की मां से अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले संबंध बनाते हुए आरोपी को बच्ची के पिता ने पकड़ लिया था और उसकी पिटाई कर दी थी. सरेआम हुई इस पिटाई व अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. अब क़ातिल को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान मूल रूप से यूपी के कासगंज जिले के सुन्नीगढ़ी थाना क्षेत्र के नगलाढाव गांव का रहने वाला है. आरोपी पिछले 5 महीने से रोड़ीबेलवाला में झुग्गी में बच्ची के माता-पिता के साथ रह रहा था.
इसे भी पढ़ें: पिता बना हैवानः नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, दो साल से कर रहा था दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी फरार
13 मई को बच्ची के पिता ने सूरज को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर सूरज और अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. साथ ही झुग्गी से निकाल दिया था.
इसी बात का बदला लेने के लिए बच्ची को बहला फुसला कर ले गया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी ने शव को मनसा देवी टनल में छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कूड़ा बनने का काम करता है. एक दिन उसकी बमबम दास और उसकी पत्नी से जान पहचान हो गई. इसके बाद वह उन्हीं के झुग्गी झोपड़ी में रहने लगा था. किसी बीच उसके बमबम दास की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए.

इसे भी पढ़ें: नहाते वक्त नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, आबरू बचाने पीड़िता अपने ही घर में कर रही थी चोरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें