तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले से एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है। जहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी बेटे ने पिता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। शिकायतकर्ता के पिता एक सरकारी शिक्षक है। मामले पर अधिकारियों ने कहा कि पिता से बात की गई तो बेटे की करतूत पता चली। बेटे को भी समझाइश दी है कि दोबारा ऐसी शिकायत आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत पढ़ अधिकारी भी दंग रह गए
दअरसल मामला मैहर जिले के अमरपाटन का है जहां शुक्रवार को अमित कुमार द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत की कि ग्राम त्योन्धरा के रुनवा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालय पढ़ाने नहीं आते हैं। ऐसे में आवेदक को काफी समस्या आ रही है और निराकरण की मांग की। मामला जब विकासखंड कार्यालय पहुंचा तो शिकायत पढ़ अधिकारी भी दंग रह गए। क्योंकि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही है। ऐसे में विद्यालय जाने का सवाल ही नहीं उठता। आवेदक से संबंधित अधिकारी ने बात की तो पता चला जिस शिक्षक की शिकायत की गई वह आवेदक के पिता है।
दिल दहलाने वाली घटनाः पिता ने आत्महत्या की तो 4 साल का मासूम बेटा भी पलंग पर मृत मिला,
शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया
बीआरसी प्राणेश त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के संबंध में शिक्षक को बताया गया कि उसके बेटे द्वारा गलत शिकायत की जा रही है। छुट्टियों के दिनों में विद्यालय जाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत की जाएगी तब पिता ने कहा की वो शराब के लिये पैसे मांग रहा था नहीं देने पर उसने झूठी शिकायत की है। इसके बाद बेटे को भी समझाइश दी गई और शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें