रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में शुक्रवार देर रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई। हादसे में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दिल दहलाने वाली घटनाः पिता ने आत्महत्या की तो 4 साल का मासूम बेटा भी पलंग पर मृत मिला, तीन साल पहले पत्नी की हो चुकी मौत

पूरा मामला नौगांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, लसूडिया गांव में मुकेश अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। शुक्रवार देर रात सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक भरभराकर दीवार गिर गई और 10 साल की गौरी बुरी तरह घायल हो गई। परिजन फ़ौरन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   

भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार 

सहायक उपनिरीक्षक उमेश सोनगरा ने बताया कि “दीवार किसी कारण से गिर गई थी। हादसे में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। आज सुबह मर्ग कायम कर लिया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” बता दें कि बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H