मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां बच्चों की लड़ाई में भाजपा नेता ने घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह घटना देहात थाना क्षेत्र के तुलसी सरोवर कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नायारण यादव के बेटे की कुछ बच्चों से लड़ाई हो गई. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मयंक कुशवाह के घर पहुंचा. फिर क्या था भाजप नेता ने घर में घुसकर मयंक के साथ मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए थाना प्रभारी पर हमला: बुजुर्ग ने त्रिशूल से वार कर किया घायल, TI अस्पताल में भर्ती

इधर, बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी भाजपा नेता ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं मारपीट में घायल मयंक कुशवाह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन में शिक्षक पिता की झूठी शिकायतः शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की ऐसी हरकत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H