कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में बीती रात एक अधिवक्ता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आऱोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बिकाऊ है UP पुलिस! दबंगों ने पिता-पुत्री को बेरहमी से पीटा, पीटने वालों का ही साथ दे रही पुलिस, लगता है घूस मिल गई?

बता दें कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के पास अधिवक्ता रणजीत विश्वकर्मा की पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर उनके ही पट्टीदारों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है! केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा, तो अखिलेश ने कहा- एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की

वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. अधिवक्ता संघ ने इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.