हर्षराज गुप्ता, खरगोन. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने सीएम को खुली चुनौती भी दी है. आइए जानते आखिर जीतू पटवारी ने ऐसा क्या कह दिया…

दरअसल, आज शनिवार को खरगोन जिले के महेश्वर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री के धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा की थी.लेकिन महेश्वर जैसी पवित्र नगरी, जहां माता अहिल्या की विरासत बसी है. वहां से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से शराब बेच रही है.

PCC चीफ का सीएम को चुनौती

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शराब दुकान महेश्वर से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थापित हो जाए, तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा. अगर मेरी बात सही निकली, तो मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा कि धार्मिक नगरी में शराब की बिक्री क्यों हो रही है.

संविधान बचाने के लिए गला कटवाने को तैयार

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि यह रैली संविधान की रक्षा के लिए आयोजित की गई है. जिस तरीके का देश में वातावरण है. स्वायत्त संस्थाएं खतरे में आ गई हैं और चुनाव आयोग भी एक तरह से तोते की भूमिका में है. देश की जनता का विश्वास चुनाव आयोग पर गड़मगा रहा रहा है. सभी जांच एजेंसी विपक्ष के खिलाफ काम कर रही है. जिस पर कार्रवाई की, उन्होंने बीजेपी चुनावी बॉन्ड में चंदा दिया. इसलिए संविधान बचाने के लिए हमारा गला कटवाना भी पड़ा तो हम तैयार हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H