Dilip Jaiswal News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जायसवाल ने कांग्रेस के लिए एक, दो नहीं बल्कि 3 बार दोगला शब्द का प्रयोग किया है. दरअसल बिहार बीजेपी अध्यक्ष आज शनिवार (24 मई) को भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. जहां मंच से भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया.

बार-बार मुंह से निकल जाता है…

दरअसल कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से संबोधन के दौरान दिलीप जायसवाल ने बाबा अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का अंबेडकर प्रेम सिर्फ दिखावा है. उन्होंने बाबा साहेब के लिए दिल्ली में एक स्मारक के लिए जगह नहीं दी, यह काम तब हुआ, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. आज यह दोगला (दोहरा चरित्र) के लोग संविधान और अंबेडकर की बात करते हैं.

हालांकि तुरंत बीजेपी अध्यक्ष ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और कहा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं, ऐसी नहीं कहना चाहिए, लेकिन बार-बार मुंह से निकल जाता है. पांच मिनट के भाषण में दिलीप जायसवाल के मुंह से तीन बार कांग्रेस के लिए दोगला शब्द निकला.

गरीबों के साथ जुड़ने का किया आह्वान

वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, बूथ जीतने से ही चुनाव जीता जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गरीबों के साथ जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि, यही पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सपने को साकार करने का मार्ग है. कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने अपने नए रिश्ते का किया खुलासा, अनुष्का संग फोटो शेयर कर कहा- 12 सालों से Relationship में हूं