Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। डीजल और सीमेंट चोरी के शक में एक युवक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे JCB मशीन से उल्टा लटकाकर क्रूरता की सारी हदें पार की गईं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

डंपर चालक को लोहे की रॉड और बेल्ट से पीटा गया
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक आरोपी तेजपाल की फैक्ट्री में डंपर चालक था। तेजपाल को शक था कि युवक ने सीमेंट और डीजल की चोरी की है। इसी शक में उसने गुड़िया गांव के एक सुनसान इलाके में युवक को उल्टा लटकाकर लोहे की रॉड और बेल्ट से बेहरमी से पीटा। वायरल वीडियो में एक अन्य व्यक्ति उसे पानी डालते हुए दिखाई देता है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
रायपुर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि आरोपी तेजपाल सिंह के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वायरल वीडियो की जांच के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पीड़ित चालक ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस का सरकार पर हमला
घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?”
वहीं, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “राज्य में माफिया की गुंडागर्दी अपने चरम पर है। यह अमानवीय कृत्य पूरी व्यवस्था पर कलंक है।” उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, यदि उसे कोई राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है तो उसकी भी परतें खोली जाएं और पुलिस निष्पक्ष जांच करे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है।
पढ़ें ये खबरें
- क्रिसमस और नए साल से पहले बेकरी दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, जांच के लिए भेजे 17 नमूने, कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी
- नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक संपन्न, विकास कार्यों को मिली नई दिशा, जलजमाव, सड़क-नाला और साफ-सफाई पर रहा फोकस
- मौत का कुआंः लापता युवती की कुएं में मिली लाश, मिस्ट्री सुलझाने में जुटे कानून के रखवाले
- छत्तीसगढ़ महिला आयोग की 355वीं जनसुनवाई: बहन की आत्महत्या के बाद दहेज़ वापसी और संयुक्त संपत्ति का बंटवारा विवाद जैसे मामलों का हुआ निपटारा
- MP TOP NEWS TODAY: विधानसभा का विशेष सत्र, वन मेले का शुभारंभ, सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा, जीतू पटवारी गिरफ्तार, BJP नेता के घर IT की रेड, उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना निरस्त, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


