CG Weather Update : रायपुर. भारत में मानसून ने तय समय से हफ्तेभर पहले दस्तक दे दी है. दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में 5 से 6 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. नौतपा के पहले राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बदली और बारिश का मौसम रहा. सुबह से ही बौछारें पड़ती रही. ठंडक से मिली राहत के बाद दोपहर को उमस ने लोगों को परेशान किया.

रायपुर सहित कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं, मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस अवधि में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें : Monsoon 2025 : 16 साल का टूटा रिकॉर्ड, तय समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, जानिए कब तक पहुंचेगा छत्तीसगढ़
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
महासमुंद, रायपुर, बलोदा-बाजार, बिलासपुर के कुछ स्थानों में अलगे तीन घंटों के लिए मेघगर्जन, आसमानी बिजली और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मानसून की दस्तक के लिए परिस्थितियां अनुकूल
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. अगले दो से तीन दिनों में मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, संपूर्ण गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के शेष भागों, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक पहुंच सकता है.
इस बीच, एक द्रोणिका (ट्रफ) पूर्व-मध्य अरब सागर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, जो दक्षिण कोंकण, दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण महाराष्ट्र और उत्तर तेलंगाना से होकर गुजर रही है. यह द्रोणिका 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं, एक अन्य द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है. इसके अलावा एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर तटीय ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. कुछ इलाकों में वज्रपात और अंधड़ की भी आशंका जताई गई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतर स्थानों पर बारिश हो सकती है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज का मौसम आमतौर पर मेघाच्छन्न रहने की संभावना है. गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें