Rajasthan News: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को लेकर उठते विरोध की आग अब तेज़ हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया को रद्द कराने और RPSC के पुनर्गठन जैसी मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं से निर्णायक समर्थन की अपील की है। 25 मई को जयपुर के मानसरोवर में होने जा रही “युवा आक्रोश महारैली” को लेकर बेनीवाल लगातार युवाओं को संबोधित कर रहे हैं।

ये इम्तिहान मेरा नहीं, आपका है: बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने एक भावुक अपील में कहा, 25 मई को फिर एक इम्तिहान है, मेरा नहीं, आपका। ये आपके भविष्य, आपकी तक़दीर और आपकी आवाज़ का इम्तिहान है। अब मामला सिर्फ एक भर्ती का नहीं, पूरे सिस्टम की साख का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल भीड़ के प्रदर्शन के लिए नहीं है, बल्कि युवाओं के साथ हुए अन्याय और सिस्टम की विफलताओं के खिलाफ़ एक निर्णायक आवाज़ है।
भीड़ नहीं, बदलाव चाहिए
बेनीवाल ने कहा, अब मैं आपसे मांगने आया हूं अपने लिए नहीं, आपके उस भविष्य के लिए जो बार-बार कुचला गया है। 25 मई को सिर्फ भीड़ नहीं चाहिए, हर कदम में वो आक्रोश चाहिए जो एक नई व्यवस्था की नींव रखे। उन्होंने यह भी कहा कि युवा सिर्फ सोशल मीडिया या टीवी तक सीमित न रहें, बल्कि मैदान में उतरें। अगर अब नहीं जगे तो फिर मत कहना कि कोई लड़ा नहीं। ये अंतिम लड़ाई है। ऐसा मत करना कि टीवी पर देखते रहो और मुझे कमजोर कर दो।
जिलेवार तैयारी, व्यापक जनसंपर्क
आक्रोश महारैली को सफल बनाने के लिए आरएलपी ने हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए हैं। बेनीवाल ने 24 मई को अंतिम अपील जारी कर युवाओं से बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की है। उनका कहना है कि यह रैली सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की दस्तक है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार चुनाव 2025: तीन दिन तक बिहार में रहेंगे अमित शाह, NDA में सीट बंटवारे पर नाराजगी के बीच सियासी हलचल तेज
- छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन हुआ तैयार : पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, सदन की सीलिंग पर उकेरी गई हैं धान की बालियां, डिप्टी सीएम साव बोले- भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विधानसभा का नया भवन
- देशद्रोह के तहत जेल में बंद शरजील इमाम की अदालत से अपील: ‘जमानत दे दीजिए, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना है’
- लिच्छवी एक्सप्रेस के AC कोच से उठे धुएं से मचा हड़कंप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
- इन्वेस्ट UP के पुनर्गठन को मंजूरी : सीएम योगी ने दिया ग्रीन सिग्नल, कहा- इन कदमों से निवेशकों को मिलेगा बेहतर माहौल