विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा जिले से है, जहां सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव वार्ड 14 में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है, तो वही सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बाइक चालक ने मारा ठोकर

मृतक बुजुर्ग की पहचान रामपुर गांव वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय निर्भय यादव का पुत्र राम भोला यादव के रूप में हुई है. इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग अपने घर से दूध लेने जा रहा था की अज्ञात बाइक चालक बुजुर्ग को ठोकर मारकर बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

बाइक की ठोकर लगने से बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बाइक को कब्जे में लेकर मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे अखिलेश यादव, सोशल साइट X पर लिखा- ‘यह गंभीर मामला है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए’