आकाश आनंद के मुख्य कोऑर्डिनेटर बनने के बाद नए सिरे से टीम बन रही है. काम ना करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. 2027 विधानसभा चुनाव देखते हुए बसपा अपनी नई टीम बना रही है. आकाश विधानसभा और बूथवार संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.

बसपा ने मंडल स्तर पर तीन से चार प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है. वहीं बेहतर काम न करने वाले मंडल प्रभारी को 6 महीने में हटाने की चेतावनी दी गई है. लखनऊ में घनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राइन, मौजी लाल गौतम को मंडल का प्रभार दिया गया है. झांसी, चित्रकूट में लालाराम अहिरवार और प्रयागराज में घनश्याम चंद्र खरवार, राजू गौतम को मंडल का प्रभार सौंपा गया है.

इसे भी पढे़ं : काल किसी को नहीं छोड़ता! अस्थि विसर्जन के लिए गए थे परिजन, नदी में ही तीन को आ गई मौत, एक की हालत नाजुक, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इसके अलावा वाराणसी में दिनेश चंद्र, रामचंद्र गौतम, डॉ विनोद कुमार को मंडल का प्रभार दिया गया है. साथ ही मिर्जापुर में अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम, विनोद बागड़ी को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.