Devender Yadav On Rekha Gupta Government: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध और नशे की समस्या को लेकर कांग्रेस जागरूकता अभियान शुरु करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार के बावजूद दिल्लीवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया और कहा कि राजधानी में अपराध और नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री ने दिल्ली को ‘आपराधिक राजधानी’ बना दिया है।
सिंधु जल समझौते पर UN में रोया पाकिस्तान, कहा- ‘हमारे 24 करोड़ लोगों की जिंदगी…’,
‘दिल्ली में बेरोजगार युवा नशे और अपराध के दलदल में फंसे’
देवेंद्र यादव ने दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा दिल्ली में ड्रग्स, शराब और अन्य नशीले पदार्थ पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम बिक रहे हैं। इसकी वजह से दिल्ली में बेरोजगार युवा नशे और अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं, जिससे न केवल उनका भविष्य खतरे में है, बल्कि उनके परिवार भी बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ सालों में अपराध की दर में भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है।”
यादव ने कहा, ”हर साल दिल्ली पुलिस पर करीब 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराध और नशे पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है या पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ है?
‘राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ सरकार की ही नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी’ : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दुओं को एकजुट और मजबूत होने का किया आह्वान
केंद्र और दिल्ली सरकार पर सवाल
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन अपराध कम होने के बजाय स्थिति और गंभीर हो गई है।” उन्होंने पूछा कि आखिर दिल्ली को सुरक्षित बनाने में सरकार क्यों नाकाम हो रही है?
शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर बड़ा हमला, बोलीं- यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, इन्होंने बांग्लादेश की संप्रभुता नष्ट कर दी
पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख तुरंत कार्रवाई की मांग
देवेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यादव ने पुलिस से नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने और अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ”दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी ताकि राजधानी में फैलती अराजकता को रोका जा सके।”
भारत ने रचा इतिहासः बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी, जापान भी छूटा पीछे, अब निशाने पर जर्मनी
कांग्रेस शुरू करेगी जागरूकता अभियान
देश की राजधानी की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली कांग्रेस ने अब बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। 25 मई 2025 (रविवार) से दिल्ली में अपराध और नशे के खिलाफ एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत बादली विधानसभा के मंगल बाजार रोड, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज से होगी। यह अभियान दिल्ली के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग तारीखों पर चलाया जाएगा। इसके तहत-
- जागरूकता कार्यक्रम : लोगों, खासकर युवाओं को अपराध और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा.
- ज्ञापन सौंपना : ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों में अपराध और नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगी.
- कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा, ”कांग्रेस हमेशा से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में विश्वास रखती है. इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को नशे और अपराध के जाल से बचाना और एक सुरक्षित दिल्ली का निर्माण करना है.”
देवेंद्र यादव ने कहा कि, यह जागरूकता अभियान दिल्ली के हर कोने तक पहुंचेगा। कांग्रेस ने 15 मई और 20 मई 2024 को अपनी बैठकों में इस अभियान को शुरू करने का संकल्प लिया था। अब इसे पूरे जोश के साथ लागू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं और उनके परिवारों को नशे और अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक