मुज़फ्फरनगर. शिक्षक के छात्रा के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा के साथ उसके कॉलेज के प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देते हुए अश्लील हरकतें की. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जाना था चारधाम, पहुंच गए ‘मोक्षधाम’: बैठे-बैठे तीर्थयात्री की आई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ था कि चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां के एक कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा के साथ उसके प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने जबरदस्ती करते हुए अश्लील हरकतें की. वहीं जब छात्रा ने प्रोफेसर का विरोध किया तो उसने धमकी दी कि बात नहीं मानोगी तो प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दूंगा.

इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी… प्रेमिका के साथ मौज मारते पत्नी ने पति को पकड़ा, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO

घटना के बाद छात्रा ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से कर दी. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने बिना कोताही बरते आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.