कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस सयम राजद परिवार में भूचाल मचा हुआ है. कल तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं. वहीं, आज रविवार को लालू यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों जगहों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, इसपर पहली बार नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.

हमें कोई मतलब नहीं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आज पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है. ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं. हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं. जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, लोगों का राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है. निजी जीवन में जो फैसला वह लिए हैं, उनसे उन्हें क्या नफा नुकसान है. वह समझे, हमें कोई मतलब नहीं है. हम नेता विरोधी दल हैं, जनता के बीच रहते हैं. जनता के सवालों को उठाते हैं. जनता की बातों को सुनते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, तेज प्रताप यादव को लेकर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सब कुछ साफ-साफ कह दिया है. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने जो कुछ कहा है, उसे भी आप लोग देखिए. उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है. उन्होंने ट्वीट में जो लिखा है. उसको गौर से पढ़िए. आप लोगों को पता चल जाएगा कि किन कारण से हमारे बड़े भाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी से निष्कासित किया है.

लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

लालू यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”

उन्होंने आगे लिखा कि, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें-  ‘कलंकित किया तुमने यदुवंशी समाज को’, तेज प्रताप यादव द्वारा प्यार का इजहार करने पर भड़के फैंस, कहा- लालू यादव के वंश का अंत….