कुंदन कुमार, पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनकी हरकत के लिए पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है. लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है. इसके बाद से बिहार की सियासत में भूचाल मच गया है और लगातार पॉलीटिकल पार्टी की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.

चुनाव के समय क्यों जागता है लालू का जमीर?

ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के द्वारा तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने कहा कि, “लालू प्रसाद यादव का जमीर चुनाव के समय क्यों जागता है? जब बिहार के दिग्गज नेता दरोगा राय की पोती के साथ अन्याय हुआ था, तब उस वक्त उनका एक भी ट्वीट क्यों नहीं आया था?”

वहीं, तेजस्वी यादव के बयान को चूहा बिल्ली का खेल बताया और कहा कि, “तेजस्वी क्या बोल रहे हैं? हम कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि, जब बिहार की एक बेटी के साथ अन्याय हुआ था, उस समय में लालू यादव को संस्कार नजर नहीं आया था. यह बिहार की जनता ने देखा है.”

प्रशांत किशोर ने कही ये बात

वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि, “लालू यादव अपने किस बेटे को पार्टी से निकाल रहे हैं या पार्टी में रख रहे हैं, इससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है. लालू यादव आज भी यही चाहते हैं कि तेजस्वी यादव ही बिहार के नेता बने. हमने खुलेतौर पर कहा है कि RJD की ओर से लालू प्रसाद यादव, यादव समाज के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें, जन सुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा. ये जाति की राजनीति नहीं बल्कि अपने परिवार की राजनीति कर रहे हैं. इन्हें किसी की चिंता नहीं है.”

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के खिलाफ हुआ उनका ही परिवार, पिता-भाई के बाद अब बहन रोहिणी आचार्य ने लगाई फटकार- कहा- हमें ये कदापि स्वीकार्य नहीं की…