शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रेलवे स्टेशन पर जीवित कबूतरों का पार्सल भेजा गया. जिसे चुराते हुए दो युवक पकड़ गए. आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर कबूतरों से भरे पार्सल को जब्त कर लिया है.
दरअसल, यह पूरी वारदात प्लेटफॉर्म नंबर 6 की है. बताया जा रहा है कि कबूतरों से भरे पार्सल को भोपाल से मुंबई भेजा रहा था. इस दौरान कबूतरों से भरे पार्सल को अमन रावत और राकेश लोहट ने चुराने की कोशिश की. लेकिन दोनों रंगेहाथों पकड़ गए.
इसे भी पढ़ें- पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप
पुलिस ने पार्सल को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया कि दोनों शातिर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है और आदतन अपराधी हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों शातिर को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सकरी गली में सांड का तांडव: बनियान-लुंगी पहन खड़े बुजुर्ग पर किया अटैक, सीगों से उठाया और फिर जमीन पर दे पटका, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें