अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम होना है। आज रविवार (25 मई) को कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने लालू यादव के परिवार को लेकर बड़ा ही बेतूका बयान दिया है।

लालू परिवार को कोई चरित्र नहीं- संतोष सिंह

तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल एवं परिवार से निष्कासित किए जाने के सवाल पर संतोष सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव एवं लालू यादव समेत उनके पूरे परिवार के बारे में बात करना असहज प्रतीत होता है। ऐसा परिवार जिसका कोई चरित्र ना हो, जिसका कोई नैतिक मूल्य न हो, और पूरा परिवार भ्रष्ट हो, वो अगर अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित करता है, तो इसमें कोई नई बात नहीं है।

‘दुनिया को कोई ऐसा अवगुण नहीं, जो इस परिवार में न हो’

संतोष सिंह ने कहा कि, उनके बेटों ने कोई नया काम नहीं किया है। इससे पहले उनकी माता ने अपनी बहू को बाल पकड़कर घर से बाहर निकाला था और आज अपने बेटे को घर से निकाल दिया है। यह सब परिवार का सिर्फ नौटंकी है और दुनिया का कोई ऐसा अवगुण नहीं है, जिसमें यह परिवार लिप्त न हो।

ये भी पढ़ें- चुनाव के समय क्यों जागता है लालू का जमीर? तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने पर भड़के नीरज कुमार, प्रशांत किशोर ने कही ये बात