Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर डराने लगा है। रविवार को जोधपुर AIIMS में 3 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले दो दिनों में पांच संक्रमित मिल चुके हैं। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और अस्पताल प्रशासन ने जरूरी इंतजाम कर दिए हैं।

जीनोम सीक्वेंसिंग से वेरिएंट की पहचान होगी
AIIMS प्रशासन के अनुसार, मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे और जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि वे किस वेरिएंट से संक्रमित हैं। एहतियात के तौर पर अस्पताल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
शनिवार को भी मिले थे चार संक्रमित मरीज
शनिवार को भी जोधपुर AIIMS में चार मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें भोपालगढ़ का 38 वर्षीय पुरुष, फलोदी का 11 साल का बच्चा, अजमेर की 12 साल की लड़की और कुचामन डीडवाना का 5 महीने का शिशु शामिल थे। सभी में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद परीक्षण किया गया था।
जयपुर और उदयपुर में भी कोरोना की दस्तक
राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। जयपुर और उदयपुर में भी एक-एक नया कोरोना मरीज सामने आया है। इन दोनों मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है, जिससे सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
IMA विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA JDN) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान के अनुसार, नया वेरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन BA.2.86 में हुए बदलाव का परिणाम है और फिलहाल भारत में प्रमुख वेरिएंट के तौर पर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट जानलेवा नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।
एहतियात ही बचाव
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग हाथों की सफाई, मास्क का इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें। किसी भी लक्षण के नजर आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अनावश्यक डर और भ्रम से बचने की अपील की गई है।
अन्य राज्यों में स्थिति
राजस्थान के अलावा दिल्ली में भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहां शनिवार तक कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में लक्षण हल्के हैं और 22 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।
पढ़ें ये खबरें
- योगी सरकार का बड़ा फैसला : गांवों में होगा ग्रीन चौपाल का गठन,ग्राम प्रधान होंगे अध्यक्ष, प्रदेश को हरियाली से आच्छादित करना लक्ष्य
- रेल मंत्री ने दी ग्वालियर चंबल संभाग को बड़ी सौगात: ग्वालियर-बेंगलुरु के बीच चलेगी नई ट्रेन, लंबे समय से की जा रही थी डिमांड
- ‘लव जिहादी’ कोच पर अब धोखाधड़ी का केस दर्ज: स्टूडेंट के पिता से 1.40 लाख की ठगी का आरोप, नेशनल लेवल तक पहुंचाने का किया था दावा
- छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी को केंद्र सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी चेन्नई के बनाए गए संयुक्त सचिव
- यूपी के 7374 शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची, पांच जून तक होगी तैनाती