गाजियाबाद. अपराधी को पकड़ने के लिए गई नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई है. इस घटना में एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी. उसे यशोदा अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नोएडा पुलिस यहां मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल में आरोपी को दबोचने के लिए गई थी. इस बीच ये हमला हुआ.

जानकारी के मुताबिक नोएडा फेज के दरोगा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस टीम जैसे ही आरोपी के घर के बाहर पहुंची तो कुछ संदिग्ध लोगों ने अचनाक पुलिस पर हमला कर दिया. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक मृत कांस्टेबल की पहचान सौरभ के नाम से हुई है.

इसे भी पढ़ें : जरा बच के, बाहर ‘मौत’ घूम रही है! छत पर सो रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा कि देखकर कांप गए लोग, गांव में फैली दहशत

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ना केवल हमला किया, बल्कि एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली. यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव की है. इसके अलावा भी कई बार पुलिस टीम पर इस क्षेत्र में हमले हो चुके हैं. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.