Bihar Corona Returns: बिहार की राजधानी, में लगभग एक साल बाद कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बेली रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की कोविड-19 जांच पॉजिटिव पाई गई है. ये मरीज चार दिन पहले सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ अस्पताल की ओपीडी में आए थे.

जांच में दोनों मरीजों के ऑक्सीजन स्तर में कमी पाई गई, जिसके बाद उनकी कोविड जांच की गई. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सिविल सर्जन कार्यालय को दी है. सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना में एक साल बाद कोरोना के नए मामले

जानकारी के मुताबिक, एक मरीज की गंभीर हालत के कारण उसे भर्ती किया गया है, जबकि दूसरा मरीज ओपीडी में इलाज के बाद ठीक हो गया. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि हाल के दिनों में तीन-चार अन्य मरीज भी समान लक्षणों के साथ आए थे, जिन्हें कोविड जांच की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने टेस्ट नहीं कराया. यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि पटना में एक साल बाद कोरोना के मामले फिर से सामने आए हैं.

देश में लगातार सक्रिय हो रहे हैं कोविड के मामले

गौरतलब है कि देश में भी कोविड के सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं, जिसने बिहार के स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, सावधानी बरतने और सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….