Tej Pratap Yadav Case: तेज प्रताप यादव के रिलेशन को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी जारी है. कुछ लोग अनके समर्थन में बयान दे रहे हैं, तो वहीं, कई लोग उन्हें टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशन का खुलासा करने के बाद से बिहार में इस पर अभी सियासत जारी है. उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तो तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से ही बाहर निकाल दिया है. वहीं, अब इस मुद्दे पर दिल्ली से पटना लौटते ही बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है.

‘लालू यादव के लिए पीड़ादायक रहा होगा’

लालू यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, यह उनके परिवार का मामला है. ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि, हर पिता को समझना चाहिए, अच्छे कार्य करना चाहिए.

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, यह लालू यादव के लिए निश्चित पीड़ादायक रहा होगा. परिवारिक मामले में राजनीति की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव खुद बीमार हैं. उनके लिए यह दुखद और पीड़ादायक है. किसी भी पिता को अपने बेटे को परिवार से बाहर निकालना कितना दुखद होता है? इसलिए इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.

बैठक को लेकर कही ये बात

वहीं मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, एनडीए गठबंधन में उत्कृष्ट कार्य पूरे देश के अंदर हो रहा है. प्रधानमंत्री से प्रेरणा मिलती है. हम बेहतर कैसे कार्य कर सकते हैं? कानून व्यवस्था के तहत विकास की गति को बढ़ा सकते हैं? इन्हीं सभी विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है.

शब्दों की बाजीगरी मत करिए- नीरज कुमार

वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस मामले पर ANI से बात करते हुए कहा कि, “तेज प्रताप लालू यादव के पुत्र हैं. अनुशासनहीनता उन्होंने पहली बार नहीं की है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जुर्म के समय लालू यादव को का ट्वीट खामोश था. पिता ने कहा घर निकाला हो गया और छोटे भाई (तेजस्वी यादव) बोल रहे हैं, मेरे बड़े भाई हैं. ये शब्दों की बाजीगरी मत करिए. सीधी सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दीजिए.

ये भी पढ़ें- बड़े-बड़े कांड करके बैठे हैं तेजू भैया! किसी तीसरी लड़की के साथ भी है तेज प्रताप का चक्कर, वायरल हुआ चैट, अनुष्का ने तेजस्वी पर भी लगाया ये गंभीर आरोप