पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर बदला लिया था. इस जवाब के बाद भी आतंकी पाकिस्तान बाज नहीं आया. लगातार 3-4 दिनों तक पाकिस्तान ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए रात के अंधेरे में भारत पर ड्रोन हमले किए. हालांकि पाक के हर एक हमले को भारत ने विफल किया. इन सबके बीच देश में एक आवाज उठी कि अब आर या पार हो जाए. आतंकवाद का खात्मा हो जाए. ऐसे ही कुछ सपा सांसद ने कहा है.

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बयान दिया कि ‘हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है, जब भी बाहरी शक्तियों, दुश्मनों ने हमारे देश पर हमला करने की कोशिश की, उस समय पूरा देश एकजुट रहा, एक झंडे के नीचे रहा. इस बार भी जब आतंकवादियों ने हमारे देश पर हमला किया और हमारे 26 लोगों की जान ली, उस समय सारा देश एक साथ खड़ा रहा.’
इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ED, विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख की अभियोजन स्वीकृति देने की मांग
ये जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की- अवधेश प्रसाद
सांसद ने आगे कहा कि ‘हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार राष्ट्रहित में जो भी कदम उठाएगी हम उसके साथ हैं. आज देश इंतजार कर रहा है कि देश से आतंकवाद कब खत्म होगा, यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री पर है और आज पूरे देश ने उनका समर्थन किया है और देश आतंकवाद के खात्मे का इंतजार कर रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें