Upcoming IPO 2025 : आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए खास होने वाला है, क्योंकि चार प्रमुख कंपनियां मेनबोर्ड पर अपने आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च कर कुल 6,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने जा रही हैं.
इनमें लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की संचालक कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड और एजिस वोपक टर्मिनल्स मुख्य नाम हैं. इसके अलावा प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स भी इस सप्ताह अपना पब्लिक इश्यू पेश करेंगी.
इसी के साथ, इस हफ्ते दो अन्य कंपनियां—बोराना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज—भी अपने शेयरों की लिस्टिंग के लिए तैयार हैं. इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग तिथियां क्रमशः 28 और 29 मई निर्धारित की गई हैं.
Upcoming IPO 2025 : 2025 में IPO की धीमी रफ्तार
जहां 2024 में आईपीओ मार्केट ने जबरदस्त उछाल देखा था और कुल 91 कंपनियों ने लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, वहीं इस साल अभी तक सिर्फ 12 कंपनियों ने ही आईपीओ के जरिए बाजार में कदम रखा है. इसका मुख्य कारण वैश्विक और घरेलू आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण शेयर बाजार की अस्थिरता बनी हुई है.
हालांकि, एक्सिस कैपिटल की मई 2025 रिपोर्ट के अनुसार, अभी 57 कंपनियों को सेबी से फाइनल ऑब्जर्वेशन मिल चुका है, जबकि 74 कंपनियां अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. ये कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स जैसे सोलर-रिन्यूएबल्स, फार्मा-हेल्थकेयर, केबल-वायर, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग और एंटरटेनमेंट में कार्यरत हैं.
श्लॉस बैंगलोर का बड़ा आईपीओ : 3,500 करोड़ रुपये का इश्यू
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट समर्थित श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड इस सप्ताह 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में उतरेगी. इसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसे प्रमोटर कंपनी प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड बेचेगी.
कंपनी जुटाई गई राशि का उपयोग अपने और अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के कर्ज चुकाने तथा कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. यह आईपीओ 26 मई से 28 मई तक खुलेगा, जिसमें प्रति शेयर की कीमत 413 से 435 रुपये के बीच तय की गई है.
एजिस वोपक टर्मिनल्स का 2,800 करोड़ रुपये का आईपीओ
एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की सब्सिडियरी एजिस वोपक टर्मिनल्स भी इस सप्ताह पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी इस राशि का उपयोग बिजनेस विस्तार और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी.