Tej Prataya Yadav Case: लालू परिवार में बीते दो दिनों से तेज प्रताप यादव और उनके रिलेशनशिप को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां, पूरा विपक्ष लालू परिवार पर महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहा है. वहीं, कल खुद तेज प्रताप यादव का परिवार उनके खिलाफ हो गया. एक तरफ लालू यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया. जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह उनके निजी जीवन का मामला है. उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है.

इतना सब कुछ होने के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि तेज प्रताप यादव का जिस लड़की के साथ (जिसका नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है) तस्वीर वायरल हो रही है. आखिर वह अनुष्का यादव कौन है? जिसकी एंट्री ने लालू परिवार में कोहराम मच दिया है.

आकाश यादव की बहन हैं अनुष्का यादव

जानकारी के अनुसार अनुष्का यादव छात्र नेता आकाश यादव की बहन है. वही आकाश यादव जिसे तेजप्रताप यादव ने 2021 में तेजस्वी यादव से बगावत करके छात्रसभा राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. बाद में तेजस्वी यादव ने आकाश यादव को पद हटा दिया था.

तेज प्रताप के अच्छे दोस्त थे आकाश यादव

एक समय आकाश यादव तेज प्रताप के काफी अच्छे दोस्त थे. कहा जा रहा है कि, तेज प्रताप का सोशल मीडिया उस समय आकाश यादव ही मैनेज करते थे. उनके पास तेज के सभी सोशल मीडिया का एक्सेस था. आरोप यह भी है कि ये जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो आकाश यादव ने ही किया है. छात्रसभा राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आकाश अब दूसरे राजनीतिक दल के साथ हैं.

तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग के बाद लालू यादव ने तेजू भैया को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है. साथ ही परिवार से बाहर करते हुए उनसे सभी संबंध तोड़ दिए हैं. ये सब ऐसे समय में हो रहा है, जब बिहार चुनाव नजदीक है, जो लालू प्रसाद यादव कभी बड़ी चुनौतियों के आगे नहीं झुका आज वो अपने बेटे के कारण परेशान हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुंह छुपाने के लिए भी नहीं मिलेगी जगह’, तेज प्रताप यादव प्रकरण पर खुलकर सामने आई RJD, शक्ति सिंह यादव ने कहा- अगर हमने परेशान शुरू किया तो…