विक्रम मिश्र, लखनऊ. नोएडा के मसूरी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और पथराव में आरक्षी सौरभ की मौत हो गई. इस मामले (noida police firing case) में नोएडा पुलिस मदद के लिए सामने आई है. नोएडा CP एक लाख रुपये और नोएडा के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन स्वर्गीय सौरभ के परिजनों को सहायता स्वरूप प्रदान करेंगे.
बता दें कि गाजियाबाद जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने धावा बोल दिया था. इसी हमले में भीड़ की ओर से चलाई गई गोली लगने से एक आरक्षी सौरभ सिंह की मौत हो गई थी. इसके अलावा तकरीबन 5 पुलिसकर्मी इस हमले में घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और फायरिंग, खाकी का ये हाल है तो आम जनता का क्या?
नोएडा के फेज-2 थाने की पुलिस टीम गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मोस्ट वांटेड अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस जैसे ही इलाके में घुसी तो भीड़ ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया और नारेबाजी करते हुए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही साथ घरों के भीतर से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसके बाद हालात बिगड़ गए थे.
दरोगा की पिस्टल लूटी
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ना केवल हमला किया, बल्कि एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली. यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव की है. इसके अलावा भी कई बार पुलिस टीम पर इस क्षेत्र में हमले हो चुके हैं. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें