लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉरमेट्री के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने 38 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 67 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमने छात्र और शिक्षक के अनुपात को सही किया है. 48 हजार से ज्यादा विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ी है. बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों से मेरी अपील है कि आप देश के भविष्य को गढ़ रहे हैं. 2017 से पहले परिषदीय विद्यालयों में बच्चे नहीं आते थे और कई स्कूल बंद होने की कगार पर थे. समय को बर्बाद करने वाला हमेशा पछतावा करेगा.
इसे भी पढ़ें : आतंकवाद के खात्मे का इंतजार कर रहा भारत : सपा सांसद अवधेश बोले- ये प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी, पूरे देश ने उनका समर्थन किया है
बेसिक शिक्षा परिषद इनोवेशन का एक नया केंद्र बिंदु बना- योगी
योगी ने कहा कि शिक्षा तो आधारशिला होती है. उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा परिषद इनोवेशन का एक नया केंद्र बिंदु बना है. उत्तर प्रदेश, स्कूली शिक्षा का एक नया मॉडल देने जा रहा है. प्रदेश में लगभग सभी विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के साथ जुड़ चुके हैं. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर विद्यालय में शिक्षक जरूर हों, छात्र और शिक्षक का रेशियो हर हाल में मेंटेन करें.
सीएम ने आगे कहा कि वंचित तबके की वे बालिकाएं, जिनका ड्रॉप आउट रेट सर्वाधिक था, उन्हें कस्तूरबा विद्यालयों ने एक संबल दिया. उन्होंने अपील की कि 5 वर्ष से 14 वर्ष का बच्चा है, उसको स्कूल जरूर लेकर जाएं. इस उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए अपने आप को तैयार करें, एक अभियान चलाएं.
इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और फायरिंग, खाकी का ये हाल है तो आम जनता का क्या?
दिल्ली की बैठक में दिया प्रेजेंटेशन
सीएम ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कल नई दिल्ली में 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के माध्यम से जो कार्य हुए हैं, उसके जो रिजल्ट आए हैं, उसका प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. इसके अलावा सीएम ने स्कूलों में योग पर ध्यान देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ है. हमारा प्रयास होना चाहिए की हर विद्यालय में अभी से तैयारी प्रारंभ हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें