अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद संजय जायसवाल ने तेज प्रताप प्रकरण पर लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है. बिक्रमगंज में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव “आदतन साजिशकर्ता” है. वे लोग सिर्फ कोर्ट को गुमराह करने के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी तथा परिवार से निकलने की बात कर रहे हैं.
‘नाटक कर रहे हैं लालू यादव’
संजय जायसवाल ने कहा कि, यह एक तरह का आई वाश है. अब जबकि पिछले 12 सालों से तेज प्रताप यादव का अनुष्का यादव से संबंध है, तो फिर दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से किस परिस्थिति में लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी ने तेज प्रताप यादव की शादी करा दी. जब कोर्ट उन लोगों से ये पूछेगा तो लालू यादव और राबड़ी देवी भी इस मामले में फंस जाएंगे. इसीलिए सिर्फ कोर्ट को गुमराह करने के लिए लालू यादव ने यह नाटक शुरू किया है.
पटना यूनिवर्सिटी में निकाली थी खुद की शव यात्रा
बीजेपी नेता ने कहा कि, अपने जवानी के दिनों में लालू यादव ने पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव के समय खुद अपनी शव यात्रा निकाल दी थी. जब, रेल मंत्री बने तो चपरासी की नौकरी देने के बदले अपने परिजनों से ही उनकी पुस्तैनी जमीन लिखवा ली. मुख्यमंत्री बने तो चारा घोटाला कर दिया.
बिहार के सबसे प्रतिष्ठित यादव परिवार दरोगा प्रसाद राय जी के परिवार से रिश्ता जोड़कर लालू प्रसाद यादव का परिवार अपना प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन जिस तरह से आधी रात को पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी ने ऐश्वर्या को घर से निकाल दिया. यह महिलाओं के प्रति उनके आचरण को प्रदर्शित करती है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कोर्ट को गुमराह करने का एक साजिश है.
ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav Wedding Video: आ गया तेजप्रताप यादव की शादी का वीडियो, अनुष्का संग लिए सात फेरे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें