Bihar News: सिगोड़ी थाने के करहरा गांव में शादी समारोह में भोजन करने के बाद दोनों पक्ष के लगभग 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. सभी को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर की माने तो सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. 

लोग करने लगे भोजन 

अस्पताल में इलाज करा रहे बारात पार्टी में शामिल चकिया निवासी विमल यादव ने बताया कि पालीगंज थाने के चकिया गांव निवासी अजय यादव के भाई उदय यादव की बारात सिंगोड़ी थाने के करहरा गांव निवासी सुरेश यादव के यहां आई थी. दरवाजा लगने के बाद बाराती और घराती के लोग भोजन करने लगे. भोजन करने के कुछ ही घंटे बाद एक के बाद एक कई लोग दस्त करने लगे. पहले तो लोगों का ग्रामीण चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन जब उन्हें संभालना मुश्किल हो गया, तब सभी को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. 

फूड प्वाइजनिंग के शिकार

अस्पताल में इलाज कराने वालों में सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, विकाश कुमार, आदित्य कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, सुमन कुमार, सोनू कुमार, दिनेश कुमार सहित तीस लोग शामिल हैं. इस बावत पूछने पर इलाज कर रहे डॉक्टर कुमार संभव प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. फिलवक्त सभी की स्थिति स्थिर है, जल्द ही सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बोला हमला, कहा- ‘लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार हाथ जोड़कर बिहार से दूर चले जाएं’