हरिद्वार. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित दो दिवसीय दौरे पर धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और वन नेशन-वन इलेक्शन पर बड़ा बयान दिया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वन नेशन-वन से देश में विकास की रफ्तार डबल होगी. इससे जीडीपी एक से डेढ़ फीसदी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि एक देश-एक चुनाव को लेकर रिपोर्ट सबमिट कर दी है. जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है. जिस पर विधेयक बनाया गया है. विधेयक जेपीसी के सामने विचारार्थ है. इस पर जो भी फैसला आएगा संसद को उचित लगेगा. उस पर काम होगा.
इसे भी पढ़ें- हरीश रावत नहीं लड़ेंगे 2027 विधानसभा चुनाव, कहा- बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को साथ लाऊंगा
ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है. जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने विश्व में एक बहुत बड़ा संदेश दिया है. इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ हमेशा याद रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नाम बदलने से काम नहीं बदलता ? धामी सरकार पर भड़के यशपाल आर्य, कहा- इससे क्या बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें