भुवनेश्वर : ओडिशा में भाजपा सरकार अगले महीने एक साल पूरा करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में निर्माण, आबकारी एवं विधि राज्य मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। राज्य सरकार 4 से 14 जून तक वर्षगांठ मनाएगी। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री को रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।
न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बल्कि सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “नीति आयोग की बैठक के अवसर पर सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे रथ यात्रा के माध्यम से पुरी आएं।”

प्रधानमंत्री ओडिशा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कुछ दिन पहले यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं।
सुरेश पुजारी ने कहा कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ग्यारह महीनों में किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए गए हैं। इसलिए हमारी इच्छा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य ओडिशा में भाजपा सरकार के प्रथम वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लें।
- कटनी में पुल बहा: ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत, अधिकारियों से लगाई गुहार
- 75 वर्ष में रिटायरमेंट पर उमा भारती का बड़ा बयान: कहा- जरूरत पड़ी तो चुनाव भी लड़ूंगी, फिर दोहराई प्रताड़ना वाली बात, MP में शराबबंदी लागू करने की मांग
- छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर : ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) समाप्त, 1 अगस्त से राज्य में लागू होगी एकीकृत पेंशन योजना (UPS), राजपत्र में हुआ प्रकाशन
- MP में राष्ट्रीय पक्षियों की रहस्यमयी मौत: धार में नदी किनारे 6 मोर के शव मिलने से हड़कंप, जहरीला पदार्थ खाने की आशंका
- छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ऐसा फंड बनाने वाला छत्तीसगढ़ संभवतः देश का पहला राज्य