बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां, प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका चोर बन गई। प्रेमिका जिस घर में काम करती थी। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रेमिका ने प्रेमी को खुश करने के लिए सोने चांदी के आभूषण समेत 40 हजार की नगदी की चोरी कर ली। घरवालों ने शिकायत कि तो पुलिस ने छानबीन की और युवती की पोल खुल गई।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली नगर इलाके के काजीपुरा का है। जहां, काजीपुरा निवासी शाहिद सगीर के घर चोरी हुई। शाहिद सगीर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की पहचान हो गई। जिसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया।
READ MORE : ‘यूपी में नहीं होगी शिक्षकों की कमी’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- भाजपा ने बदली स्कूलों की तस्वीर, हर बच्चा बनेगा स्मार्ट
पुलिस ने बताया कि पहले तो युवती ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब हमने सख्ती से पूछताछ कि तो उसने सारा सच्च उगल दिया। युवती जिस घर में काम करती थी। वहीं से 7 से 8 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने आगे कहा कि युवती ने मकान मालिक के घर की तिजोरी में रखे सोने-चांदी के लाखों के जेवर को भी साफ कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि युवती ने अपने प्रेमी के लिए 1 लाख 27 हजार रुपये में एक राइडर बाइक भी खरीदी।
READ MORE : भरी सभा में विधायक ने BEO को कह दिया दलाल, बोले- इन्हें ये नहीं पता कि MP कौन है MLA कौन है…
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शातिर चोरनीने सोने-चांदी के जेवर शहर के एक सर्राफा कारोबारी को बेच दिए। पुलिस ने सर्राफा कारोबारी से पूछताछ कि तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस ने चोरी किए गए जेवर और कैश बरामद कल लिया। साथ ही प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें