राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मई माह के आखिरी सप्ताह में भी मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नौतपा के दूसरे दिन सोमवार को ग्वालियर सहित प्रदेश के कई इलाकों मेंं बारिश हुई. रविवार को भी नौतपा के पहले दिन 15 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिला.

READ MORE: 70 फीट गहरे डक्ट में गिरा बिल्ली का बच्चा, बेजुबान को बचाने फायर फाइटर ने लगाई खुद की जान की बाजी, ऐसे निकाला बाहर

राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से हल्के-काले बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए धूप भी देखने को मिली. वहीं सोमवार को ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई, तो आगर मालवा, अशोकनगर के साथ कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. 21 जिलों में से इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, शिवपुरी, धार, खरगोन और बड़वानी में तेज आंधी चल सकती है. यहां हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने का अलर्ट है. 

READ MORE: MP Corona Update: तीन दिन में चार नए मरीज आये सामने, चारों की निकली ट्रैवल हिस्ट्री, दो मरीज होम आइसोलेशन में

वहीं बैतूल, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, खंडवा और रतलाम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंदसौर, उज्जैन, आगर.मालवा, राजगढ़,  श्योपुर और अशोकनगर में भी मौसम बदला रहेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H