चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ARTO पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। सदर विधायक अनिल प्रधान ने इस संबंध में परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा कि सवाल यही है कि कब तक जनता इस “ARTO अत्याचार” की मार झेलेगी?
दलालों के माध्यम से काम कराने का दबाव
विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि ARTO विवेक शुक्ला पिछले कई सालों से इस पद पर तैनात हैं। उनका आरोप है कि कार्यालय में बिना दलालों के कोई काम नहीं होता है। आमजन किसी काम के लिए वहां जाते है, तो चिह्नित दलालों के माध्यम से ही काम कराने का दबाव बनाया जाता है। आरोप है कि ARTO ने कई निजी व्यक्तियों को दलाली के लिए कर्मचारी के रूप में रखा है। इनके माध्यम से वसूली की जाती है।

READ MORE : ‘यूपी में नहीं होगी शिक्षकों की कमी’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- भाजपा ने बदली स्कूलों की तस्वीर, हर बच्चा बनेगा स्मार्ट
वहीं ARTO विवेक शुक्ला ने विधायक अनिल प्रधान के सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कार्यालय में किसी भी प्रकार की दलाली को न तो बढ़ावा दिया जा रहा है और न ही संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कार्यालय में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। उनका यह आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। शुक्ला ने यह भी कहा कि जांच के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं और यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो वे स्वयं जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें