बरगढ़ : बरगढ़ जिले के पद्मपुर पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुए हैं। सीबीएसई के नतीजे भले ही घोषित हो गए हों, लेकिन पद्मपुर पब्लिक स्कूल के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। यह एक ऐसी बात है जिसे लेकर छात्र और अभिभावक चिंतित हैं। इस संबंध में राज्यसभा सांसद निरंजन विशी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है।
उन्होंने मांग की है कि परिणाम जल्द घोषित किए जाएं क्योंकि 12वीं और तीसरी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वर्ष पद्मपुर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 1,185 विद्यार्थी शामिल हुए। लेकिन उनके परिणाम अभी तक प्रकाशित नहीं हुए हैं। जिसमें जेनिथ गुरुकुल और पद्मपुर पब्लिक स्कूल के साथ-साथ ओडिशा आदर्श विद्यालय की चार शाखाएं फिरोजपुर, बंदुपाली, गाइसिलाट और सोहेला शामिल हैं।
इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले 60 अवैध छात्र भी शामिल हैं। जब 13 मई को सीबीएसई के नतीजे घोषित हुए तो उपरोक्त छह स्कूलों के 1,185 छात्र बाहर रह गए थे।

राज्यसभा सांसद निरंजन विशी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, चूंकि यह एक प्रशासनिक मुद्दा है, इसलिए इसकी जांच और समाधान के लिए एक समिति गठित की गई है तथा भुवनेश्वर स्थित सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार जांच चल रही है।
लेकिन चूंकि यह परीक्षा परिणाम 1,185 बच्चों के भविष्य से जुड़ा है, इसलिए निरंजन विशी ने केंद्रीय मंत्री से जरूरी कदम उठाने की अपील की है। इसी तरह सीबीएसई के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राज्यसभा सांसद ने डॉ संयम भारद्वाज को भी पत्र लिखकर समाधान की मांग की है।
- खबर का असर: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम अवैध वसूली पर परिवहन विभाग ने लिया संज्ञान, सुविधा केंद्रों को जारी किया नोटिस
- भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी मामले में 7 कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित, निकाय चुनाव में पैसे लेकर टिकट वितरण का लगाया था आरोप
- साहब… कभी AC रूम से बाहर तो जाइए! Zoom मीटिंग के सहारे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, बिना फील्ड पर उतरे कर रहे निगरानी, भगवान भरोसे सफाई व्यवस्था
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर 25 हजार: एक साल में 5 बार मिल सकेगा पुरस्कार, ऐसे चुने जाएंगे ‘राह वीर’
- Viral Video: हाथ में शराब की बोतल और पैक्स अध्यक्ष के साथ होमगार्ड जवान भी लचका रहा कमर, वीडियो वायरल होते ही दोनों गिरफ्तार