कानपुर. यूपी के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियरों की मौत के मामले में महिला डॉक्टर ने कार्ट में सरेंडर कर दिया है. डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस यूपी सहित दिल्ली, हरियाणा में दबिश दे रही थी. लेकिन सोमवार को डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने अपने वकील के जरिए एडीजी कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

दरअसल, पनकी पॉवर प्लांट में पदस्थ इंजीनियर विनीत दुबे की पत्नी जया ने सबसे पहले डॉ. अनुष्का तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि 13 मार्च को डॉक्टर ने विनीत का हेयर ट्रांसप्लांट किया था. इसके बाद 15 मार्च को उसकी मौत हो गई. इसके बाद फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक की मौत का मामला भी सामने आया था.

इसे भी पढ़ें- काले घने बालों की चाहत ने ले ली जान! हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की मौत, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ?

इससे पहले डॉ. अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया था कि दोनों मृतकों का हेयर ट्रांसप्लांट उन्होंने नहीं, बल्कि बर्रा स्थित साईं चैरिटेबल हॉस्पिटल में डॉ. मनीष कुमार ने किया था. उनका कहना था कि मरीजों ने बाद में उनसे संपर्क किया और उन्होंने केवल दवाएं लिखी थी.

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में न्यायालय और जांच एजेंसियां आगे क्या रुख अपनाती हैं.