पंजाब में गर्मी को देखते हुए 2 जून से छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इस दौरान सारे प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। यह छुट्टी 2 जून से लेकर 30 जून तक रहेगी। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गए है।

इसको लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 2 जून से 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि लगातार पंजाब में तापमान बढ़ रहा था। स्कूल जाना बच्चों के लिए एक बड़ी चुनौती थी। गर्मी के कारण लगातार पालक छुट्टी की गुहार लगा रहे थे ऐसे में बच्चों को और पालकों को इस आदेश के जारी होने से बड़ी राहत मिलेगी।