Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नौतपा की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर तेज गर्मी की मार झेल रहे लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आंधी, धूलभरी हवाएं और बारिश ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 15 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रतापगढ़ में हुई बारिश, बाकी जगह शुष्क रहा मौसम
सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्से शुष्क रहे, हालांकि प्रतापगढ़ जिले में एक मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फलौदी में 43.3 और जोधपुर में 43.2 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अंता बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 20% से 75% के बीच रहा।
प्रमुख जिलों का तापमान
- बाड़मेर: 45.2°C
- जोधपुर: 43.4°C
- फलौदी: 43.3°C
- कोटा: 43.2°C
- चित्तौड़गढ़: 43.3°C
- बीकानेर: 40.7°C
- जयपुर: 39.0°C
- अजमेर: 40.3°C
- अलवर: 34.6°C
- सीकर: 39.5°C
- चूरू: 38.5°C
- श्रीगंगानगर: 40.2°C
- माउंट आबू: 34.0°C
27 मई से 7 जून तक बारिश-आंधी का दौर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 मई से लेकर 7 जून तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बारिश देखने को मिलेगी।
जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है:
- पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर
- पश्चिमी राजस्थान: जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर
20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में दस्तक देगा, जिसकी शुरुआत उदयपुर और कोटा संभाग से होगी। इस बार मानसून समय से पहले केरल पहुंच चुका है, जो कि पिछले 16 वर्षों में सबसे जल्दी हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- 14 दिसंबर का इतिहास : अंटार्कटिका पर पहली बार पड़े इंसान के कदम… हिंदी सिनेमा के शो मैन राजकूपर का जन्म… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: त्रिनेत्र से हुआ भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 14 December Panchang: पौष कृष्ण पक्ष दशमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल…
- 14 December Horoscope : इस राशि के जातक आज पैसों के मामले में सोच-समझकर लें कोई फैसला, सेहत को रहें सजग …


