परवेज आलम/बगहा बेस्ट चंपारण। जिले के रामनगर प्रखंड अंतर्गत गोबर्धना थाना क्षेत्र के खलवा टोला गांव में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने स्तर से बाल्टी और लोटा में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। यह दर्दनाक घटना गुदगुद्दी पंचायत के चमरडीहा बड़गांव स्थित खलवा टोला इलाके में हुई। आग लगने की वजह से हिरा गद्दी का एक पक्का घर, दालान और बथान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
आग की लपटों से दहशत में आए ग्रामीण
आग के कारण घर में रखा लाखों रुपये का सामान, अनाज, कपड़े, फर्नीचर तथा मवेशी तक जल गए। बेज़ुबान जानवरों की मौत से ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया काबू
मुखिया प्रमोद ठाकुर ने तत्काल पहल करते हुए रामनगर अंचल और प्रखंड प्रशासन से संपर्क कर क्षतिपूर्ति के लिए निरीक्षण कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि अग्निपीड़ित हिरा गद्दी के परिवार को जल्द से जल्द सरकारी राहत और मुआवजा मिले।
फिलहाल आग में सब कुछ गंवा चुका हिरा गद्दी का परिवार चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। मुखिया स्वयं अपने स्तर पर राहत सामग्री मुहैया कराने में जुटे हैं। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग के हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कर सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें