लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अब सरकार की ओर से शादी पर गिफ्ट भी दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विवाह योजना में अब महिलाओं को सरकार सिंदूरदान भी देगी।
योगी सरकार ने दिया तोहफा
योगी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान यह फैसला लिया है। यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान राशि देती है। पहले इस योजना के माध्यम से शादी करने वाले नव विवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपए दी जाती थी। जिसे योगी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
READ MORE : ‘बाबा’ हैं तो बेफिक्र रहिए… योगी सरकार ने 1200 जोड़ों की कराई शादी, फिर मुख्यमंत्री ने जो कहा…
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गईं हैं। जिनको पूरा करने वाले लोगों को ही इसका फायदा मिलता है। इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकृत वेबसाइट https://kalyansaathi.in/Home/SchemeDetails/6 पर जाकर विजिट कर सकते है।
READ MORE : UP में ‘गुंडाराज’ नहीं तो और क्या? दबंग ने महिला को गोली मारकर सुलाई मौत की नींद, खूनी खेल की वजह खंगालने में जुटी खाकी
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था। इससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था क्योंकि इस हमले की साजिश वहीँ से रची गई थी। भारतीय सेना ने 6-7 मई 2025 की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें