सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के सन्तकबीरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, कांटे-मुंडेरवा मार्ग के पास तेज रफ्तार रोजवेज बस ने टेम्पो को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं तीन लोगों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस चालक फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : UP में लागू हुई ‘राह वीर’ योजना, हादसे में मदद करने वालों को मिलेंगे मोटे पैसे…
दो लोगों की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें आनन-फानन में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर सबका हाल चाल जाना। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
READ MORE : महिला सिपाही ने कर ली आत्महत्या : फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सीएम योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें