योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शासकीय पीजी कालेज में आज मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ने बीएड की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है। जिसे सिविल लाइन थाने ले जाया गया। जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। 

फोटो मिलान न होने पर हुआ शक

दरअसल, दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बीएड केमेस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की गई। कक्ष क्रमांक 107 में ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक हाजिरी सीट पर हस्ताक्षर करा रहे थे। इस बीच इस सीट पर परीक्षा दे रहा एक छात्र का फोटो मिलान नहीं हुआ। परीक्षार्थी राजस्थान माधौपुर निवासी दिनेश मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था। शिक्षक ने सख्ती की तो टैंटरा के रहने वाले महेंद्र रावत ने फर्जी तरीके से परीक्षा देने की बात कबूल कर ली। 

इस पर केंद्राध्यक्ष डा. किशोर अरोड़ा और सहायक केंद्राध्यक्ष डा. राजवीर सिंह किरार उसे लेकर थाने पहुंचे। इस मामले में परीक्षा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया।

12वीं तक पढ़ा है पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

दिनेश मीणा की जगह बीएड की परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी महेंद्र रावत महज 12वीं तक ही पढ़ा है। महेंद्र ने बताया कि शिवपुरी के कोचिंग संचालक  उदय सिंह रावत ने उसे दिनेश की जगह परीक्षा देने भेजा था। इसके एवज में उसे किराए के रूप में 200 रुपये ही मिले थे। इस दौरान सहायक केंद्राध्यक्ष ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी का सेंटर पर पहला मामला सामने आया है। भीड़ की वजह से यह केंद्र पर घुस गया, लेकिन पकड़ा गया। कालेज में कुल 723 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H