Rajasthan News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल नंबर 9 में एक महिला डॉक्टर का दो दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार रात को कमरे से आ रही बदबू के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर पलंग पर महिला डॉक्टर का शव मिला।

डॉ. कविता वर्मा की पहचान हुई
मृतका की पहचान 31 वर्षीय डॉ. कविता वर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सवाई माधोपुर की रहने वाली थीं। वह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की 2014 बैच की छात्रा थीं और करीब दो महीने पहले ही उनकी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हुई थी। वह हॉस्टल की पांचवीं मंजिल के कमरे नंबर 525 में रह रही थीं।
पढ़ाई में लगे 9 साल
शास्त्री नगर थाने के थानाधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ बैकलॉग के चलते डॉ. कविता को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने में 9 साल लग गए। मंगलवार को जब उनके कमरे से बदबू आई तो शक हुआ और पुलिस को बुलाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद होगा कारणों का खुलासा
फिलहाल सुसाइड की आशंका जताई जा रही है, हालांकि डॉक्टर की मौत के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और उनके जोधपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : Collector-SP Conference में सीएम साय ने तीन जिलों के एसपी को लगाई फटकार, धर्मांतरण पर सरकार बेहद सख्त, नए विधानसभा भवन का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, राजिम में बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला कफ सिरप, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में EOW ने पेश किया 7,600 पन्नों का चालान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘आपसी सहमति से बने संबंध को नहीं माना जा सकता दुष्कर्म’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया निरस्त, CAF जवान को किया बरी
- सुशासन संवाद : सीएम साय ने कहा – नवाचार, पारदर्शिता और डिजिटल प्रशासन की दिशा में निर्णायक कदम, नवाचार जनसेवा के केंद्र में हो
- बंगाल मेडिकल स्टूडेंट गैंगरेप के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार: सीएम ममता के बयान पर पीड़ित के पिता बोले- मेरी बेटी आधी रात बाहर नहीं गई थी
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, उद्यमियों को मिली 197 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और 347 करोड़ का ऋण