Rajasthan News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल नंबर 9 में एक महिला डॉक्टर का दो दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार रात को कमरे से आ रही बदबू के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर पलंग पर महिला डॉक्टर का शव मिला।

डॉ. कविता वर्मा की पहचान हुई
मृतका की पहचान 31 वर्षीय डॉ. कविता वर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सवाई माधोपुर की रहने वाली थीं। वह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की 2014 बैच की छात्रा थीं और करीब दो महीने पहले ही उनकी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हुई थी। वह हॉस्टल की पांचवीं मंजिल के कमरे नंबर 525 में रह रही थीं।
पढ़ाई में लगे 9 साल
शास्त्री नगर थाने के थानाधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ बैकलॉग के चलते डॉ. कविता को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने में 9 साल लग गए। मंगलवार को जब उनके कमरे से बदबू आई तो शक हुआ और पुलिस को बुलाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद होगा कारणों का खुलासा
फिलहाल सुसाइड की आशंका जताई जा रही है, हालांकि डॉक्टर की मौत के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और उनके जोधपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Agriculture Land: 17 साल बाद कृषि भूमि के सर्किल रेट 8 गुना तक बढ़ेंगे, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
- CG News : व्यापारी की कार में देर रात युवकों ने की आगजनी, वीडियो वायरल
- SIR प्रक्रिया: भोपाल में 4.44 लाख नाम कटने की कगार पर, 1.22 लाख वोटर्स को भेजा जाएगा नोटिस, 2023 का नहीं मिला कोई रिकॉर्ड
- ममता बनर्जी के विधानसभा सीट भवानीपुर में कट गए 45 हजार वोटर्स के नाम, अब घर-घर जाकर जांच करेगी टीएमसी
- इंडिया–साउथ अफ्रीका का लखनऊ में मैच, आज जीते तो सीरीज अपनी, सूर्या-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद


