नई दिल्ली. हालीवुड की एवेंजर्स एंडगेम फिल्म का जादू दुनिया पर सर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते फिल्म ने रिलीज के साथ ही कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. इसने रिलीज के 17 घंटे के भीतर दुनिया भर से हर मिनट 2.1 करोड़ रुपए कमाए हैं. कुल कमाई 2130 करोड़ रुपए है. कमाई की यह रकम वॉलीवुड की सभी बड़ी फिल्मों के बजट को मिला जाए तो भी ज्यादा है.
चीन में 750 करोड़ रुपए की कमाई
फिल्म चीन में भारत और यूएस से दो दिनों पहले रिलीज की गई थी. वहां फिल्म ने ओपनिंग के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. एवेंजर्स ने चीन में 750 करोड़ की ओपनिंग दी.
स्क्रीन काउंट:
फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार है. फिल्म को मिली स्क्रीन्स और कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जिन्हें 4000+ रिलीज किया जाता है वो भी दो दिनों में ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. भारत में इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता का अनुमान लगाया जा सकता है.
भारत में भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग
एवेंजर्स एंडगेम’ ने रिलीज के साथ बंपर ओपनिंग ली है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की कमाई को लेकर लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने जानकारी दी है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अब ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) का नाम भी शामिल हो गया. इस फिल्म ने मुंबई में करीब 14 करोड़ की कमाई की, जबकि दक्षिण भारत में 16 करोड़ की शानदार कमाई की है. अनुमान यही लगाया जा रहा था कि ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. लेकिन अभी तक आई रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म आमिर खान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है.
तोड़ सकती है अवतार का रिकॉर्ड
ट्रेड पंडितों की मानें तो एवेंजर्स विश्व की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने वाली है. यह ‘अवतार’ के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. बता दें, अवतार 2009 में रिलीज़ हुई साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार’ (Avtar) दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.7 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. जाहिर है एवेंजर्स के लिए यह आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं है.
ये हैं फिल्म के मुख्य किरदार
एवेंजर्स एंडगेम को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवान्स (कैप्टन अमेरिका), मार्क रूफैलो (हल्क), क्रिस हेम्सवर्थ (थोर), स्कारलेट योहानसन (ब्लैक विडो), जेरेमी रेनर (हॉक आई), पॉल रूड (एंट मैन), ब्री लार्सन (कैप्टन मारवल) और जोश ब्रोलिन (थोनस) लीड रोल में हैं.