: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी पर उनके पिता बलकौर सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे को इस दुनिया से गए तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन वे आज भी अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने दुख जताया कि किसी भी सरकार ने उनके परिवार को इंसाफ नहीं दिया। बलकौर सिंह ने कहा, “हमने हर सरकार के सामने गिड़गिड़ाया, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।”
उन्होंने कहा कि उनके बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू ने पगड़ी और पंजाबियत को पूरी दुनिया में रोशन किया, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता विरोधी ताकतों को रास नहीं आई। बलकौर सिंह ने जोर देकर कहा कि आज पंजाब और पंजाबियत को बचाने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह उनके बेटे की हत्या की गई, उसी तरह पंजाब और उसके हकों की बात करने वालों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे पर गीत गाए, लेकिन उन्हें यूट्यूब से तुरंत हटा दिया गया, क्योंकि वे पंजाब के हकों और पानी की बात करते थे। बलकौर सिंह ने यह भी कहा कि दूसरी बरसी पर सभा आयोजित नहीं करने दी गई, क्योंकि उस दिन अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें ऐसी साजिशें रच रही हैं।

बलकौर सिंह ने अपनी बरसी सभा में न केवल अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की, बल्कि पहलगाम में निहत्थे लोगों के कत्लेआम और बठिंडा में सीआईए स्टाफ द्वारा गोनियाना के एक युवक की हत्या की भी निंदा की। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे के इंसाफ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उनकी पत्नी के साथ विधानसभा के बाहर धरना देने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई।
बलकौर सिंह ने ऐलान किया कि वे अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “कई फाइलें सरकारी दफ्तरों में दबी पड़ी हैं। हम उन फाइलों को खुलवाकर न केवल अपने बेटे के लिए इंसाफ लेंगे, बल्कि अपने क्षेत्र और पंजाबियत की भी बात करेंगे।”
- बच्चों की डूबने से मौत पर अधिकारी का जवाब बना मजाकः एडिशनल डीसीपी की योग्यता पर उठे सवाल
- Sara Tendulkar को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, 1137 करोड़ वाले कैंपेन का बनीं हिस्सा, करेंगी ये काम
- बिहार में नए वोटर लिस्ट को लेकर अभी और बढ़ेगी सियासी तकरार, 10 अगस्त से पदयात्रा पर होंगे तेजस्वी और राहुल
- इन 4 बीमारियों में भूलकर भी न खाएं टमाटर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
- Rajasthan News: निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत, 10 दबे