Rajasthan News: एसडीएम थप्पड़कांड में गिरफ्तार निर्दलीय नेता नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन वे अभी भी जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे। कारण यह है कि समरावता हिंसा प्रकरण में उनके खिलाफ नगरफोर्ट थाने में एक अन्य एफआईआर भी दर्ज है, जिस पर अब तक सुनवाई लंबित है।

जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने गुरुवार को नरेश मीणा की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। वहीं, समरावता हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित रखा गया है। जब तक उस मामले में राहत नहीं मिलती, तब तक मीणा को जेल में ही रहना होगा। नरेश मीणा की ओर से अधिवक्ता महेश शर्मा, फतेह राम मीणा और लाखन मीणा ने कोर्ट में पैरवी की।
जानें क्या है मामला?
यह प्रकरण 13 नवंबर 2024 का है, जब देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। उसी दौरान एक विवाद के बीच उन्होंने पोलिंग बूथ पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।
चौंकाने वाली बात यह रही कि एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद भी मीणा वापस धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
समरावता गांव में भड़की थी हिंसा
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता गांव में हिंसा भड़क उठी। आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने पुलिस से भिड़ंत की, और मीणा को हिरासत से जबरन छुड़ाकर ले गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, वहीं ग्रामीणों पर पथराव और आगजनी के आरोप लगे। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के बाद पुलिस ने अगले दिन नरेश मीणा को दोबारा गिरफ्तार कर लिया, और कई ग्रामीणों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।
पढ़ें ये खबरें
- शहडोल बना MP का सबसे ठंडा शहर, हाड़ कंपाने वाली ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 6.9 डिग्री पहुंचा तापमान
- MP TOP NEWS TODAY: लाडली बहनों को मिले 1500, SIR को लेकर Congress की बैठक, ट्रेन के टॉयलेट में लिखा ‘पाक जिंदाबाद’, ‘दिल्ली ब्लास्ट पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा रोकने की कोशिश’, काफिले की गाड़ियां टकराने से मंत्री चोटिल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बीजेपी कार्यालय में लगा मंत्रियों का जमावड़ा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कई मुद्दों पर की वन टू वन चर्चा
- क्रेशर और भू-माफियाओं का आतंक! पहले लिया मुआवजा, फिर निजी बताकर बेच दी सरकारी जमीन, आदिवासी और गोंड समाज का सालों पुराना रास्ता बंद
- Today’s Top News : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की बिगड़ी तबीयत, बिलासपुर रेल हादसे में घायल छात्रा की मौत, आयुष्मान भारत योजना में लापरवाही पर 3 अस्पताल सस्पेंड, वीडियो कॉल पर की शादी; फिर दोस्त से मनवाई सुहागरात, कथावाचक ने सतनामी समाज के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
