लुधियाना : जवाहर कैंप पार्क में स्थित पानी की टंकी पर पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यह फैसला सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद लिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों ने प्रशासन द्वारा किए गए वादों को पूरा न किए जाने के विरोध में दोबारा टंकी पर चढ़कर और पार्क में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने पहले उनकी मांगों पर सरकार के साथ बैठक कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। धरने के दौरान कुछ शिक्षक टंकी पर चढ़े, जबकि अन्य नीचे पार्क में बैठे रहे।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार परुपकार सिंह घुम्मन भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार का लोगों से वादे करके पीछे हटना आम बात हो गई है। जहां भी अन्याय होता है, हम वहां खड़े रहते हैं। आज हम शिक्षकों के हक में खड़े हैं।”

घुम्मन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पीटीआई शिक्षकों के लिए वादे के अनुसार पोर्टल नहीं खोला, तो अकाली दल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि मांगें स्वीकार की जा रही हैं।
बेरोजगार शिक्षक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुष्टि की कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है और जल्द ही उनकी मांगें लागू की जाएंगी। उन्होंने सरकार और उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले सभी वर्गों का आभार जताया।
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का शतक, श्री चरणी ने झटके 3 विकेट