लुधियाना : जवाहर कैंप पार्क में स्थित पानी की टंकी पर पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यह फैसला सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद लिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों ने प्रशासन द्वारा किए गए वादों को पूरा न किए जाने के विरोध में दोबारा टंकी पर चढ़कर और पार्क में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने पहले उनकी मांगों पर सरकार के साथ बैठक कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। धरने के दौरान कुछ शिक्षक टंकी पर चढ़े, जबकि अन्य नीचे पार्क में बैठे रहे।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार परुपकार सिंह घुम्मन भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार का लोगों से वादे करके पीछे हटना आम बात हो गई है। जहां भी अन्याय होता है, हम वहां खड़े रहते हैं। आज हम शिक्षकों के हक में खड़े हैं।”

घुम्मन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पीटीआई शिक्षकों के लिए वादे के अनुसार पोर्टल नहीं खोला, तो अकाली दल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि मांगें स्वीकार की जा रही हैं।
बेरोजगार शिक्षक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुष्टि की कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है और जल्द ही उनकी मांगें लागू की जाएंगी। उन्होंने सरकार और उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले सभी वर्गों का आभार जताया।
- NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष के वार पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का पलटवार, कहा- इसी कांग्रेस ने एस्मा लगाकर नर्सों को बर्खास्त किया था…
- रेलवे की नई व्यवस्था फेल! : यात्रियों को टिकट देने वाले टीटीई रहे गायब, काउंटर पर लगी रही भीड़
- Rishi Panchami 2025 Vrat Katha : सप्तऋषियों की कृपा पाने और पाप मुक्ति के लिए हर महिला को सुननी चाहिए यह कथा, जानिए इस व्रत का महत्व …
- हवस की भूख में भाई की बलिः किशोरी अपने आशिक के साथ बना रही थी संबंध, तभी आ धमका छोटा भाई, फिर बहन ने जो किया…
- नेपाल में सूटकेस से बरामद हुआ मुजफ्फरपुर की महिला का शव, आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश