Rajasthan Weather: राजस्थान में 25 मई से शुरू हुए नौतपा का असर अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कम होता नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले कुछ दिनों से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह राहत का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा, क्योंकि 2 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं।

बीते 24 घंटों की बात करें तो शनिवार को जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नागौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, हवा में नमी की मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच रही।
राज्य के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: चुरू में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, बीकानेर में 42.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, फलोदी में 41.4 डिग्री, और राजधानी जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस।
मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को अगले तीन घंटों के लिए नागौर, जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, सीकर, चूरू और धौलपुर के आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन, बिजली चमकने और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
2 से 4 जून तक तूफानी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसके चलते 2 से 4 जून तक तेज आंधी, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और बारिश की प्रबल संभावना है। अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस ने चित्रकोट में निकाली पदयात्रा, PCC चीफ बैज ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मूल प्रावधान कमजोर किए जाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा नकारात्मक असर
- Rajasthan News: राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा! मालवीय के बाद कई और कांग्रेस नेताओं की भी घर वापसी के प्रयास
- ‘व्यर्थ का विरोध कर रहा है कांग्रेस’, खरगे द्वारा ‘VB- G RAM G’ योजना को रद्द करने की मांग पर मांझी का बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी था बदलाव?
- दिग्विजय सिंह ने लिया यू-टर्नः बोले- मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा, मध्यप्रदेश में अप्रैल में खाली हो रही यह सीट
- इटारसी में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता: व्हीलचेयर पर दिखा गजब का जज्बा, मैदान में की चौके-छक्कों को बारिश; देखें VIDEO

